आगरा: जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित गांव नयापुरा से लापता 8 वर्षीय बच्चे का सोमवार को शव मिला. बच्चे की हत्या करके शव बोरे में बंद करके फेंका गया है. बच्चे का शव मिलने से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का आरोप है कि रंजिशन हत्या की गई है. जबकि, पहले ही परिजन की शिकायत पर पिनाहट थाने में पुलिस ने अपहरण मुकदमा दर्ज कर लिया था. बच्चे की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मामला पिनाहट के नया पुरा का है. नयापुरा निवासी करन प्रजापति ने बताया कि मेरा 8 वर्षीय बेटा रौनक 29 नवंबर की शाम घर के बाहर खेल रहा था. उसके बाद से लापता हो गया. उसकी तलाश की लेकिन, सुराग नहीं लगा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस से शिकायत की तो पिनाहट पुलिस ने रौनक के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. लगातार परिजन बेटे की तलाश में भटक रहे थे. मगर, बच्चे का कहीं सुराग नहीं लगा.
बच्चे की बलि देने की आशंका: रौनक का शव जब बोरे से निकाला गया तो उसके माथे पर तिलक लगा था. ये देखकर परिजन और लोग सभी हैरान रह गए. आशंका व्यक्त की जा रही है कि तंत्र-मंत्र के चलते बच्चे की किसी ने बलि दे दी है.
अपहरण के बाद हत्या: एसीपी पिनाहट अशोक कुमार सिंह ने बताया कि करन प्रजापति के घर के पीछे ही सोमवार सुबह एक बोरे में बच्चे का शव मिला है. जिसमें बच्चे रौनक का शव था. शव खून से लथपथ है. सिर और शरीर पर चोट के निशान हैं. मामले की जांच की जा रही है. फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट टीम मौके से सबूत जुटा रही है. बच्चे की अपहरण के बाद हत्या हुई है. इसके कई पहलू पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में डबल मर्डर; युवक ने चापड़ से पत्नी और सास को काट डाला, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस