देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने कान्हा संग खेली होली, जमकर उड़ाए गुलाल - बसंत पंचमी होली त्योहार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14625079-thumbnail-3x2-ima.jpg)
देश भर में होली का पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. कान्हा नगरी मथुरा में इस पर्व को बड़े ही अनूठे और भव्य रूप में मनाया जाता है. भारी संख्या में देश-विदेश से भक्त पहुंचकर अपने आराध्य नटखट कान्हा के साथ होली खेलते हैं. जनपद में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है जो अनवरत 40 दिनों तक चलती है. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम होते हैं. ऐसे में प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो चुका है. द्वारकाधीश मंदिर में होली की धूम देखने को मिली. मंदिर में द्वारकेश फाग मंडल के द्वारा रसिया गायन का आयोजन किया गया. इसमें देश-विदेश से आए सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रसिया गायन में ढोल नगाड़ों के साथ राधा कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु भक्त झूमते हुए नजर आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST