रुपये के लेन-देन के विवाद में युवक को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा - झांसी की न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र के तहत माणिक चौक में एक दुकान पर मौजूद युवक की कुछ महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि रुपये के लेनदेन के विवाद में युवक की चप्पलों से पिटाई की गई है. यह वीडियो चार से पांच दिन पुराना है और पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत न मिलने के कारण इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल एक युवक ने कुछ महिलाओं को मोबाइल टॉवर लगवाने और उससे कमाई का झांसा देकर उनसे रुपये वसूले थे. लेकिन बाद में जब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है, तो उन्हें युवक से रुपये मांगना शुरू किया. इस पर वह महिलाओं से बचता हुआ वो शख्स छिपता फिर रहा था. महिलाओं ने रेकी कर इसे एक दुकान पर पकड़ लिया और फिर क्या था उसकी चप्पलों से धुनाई कर दी. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया. लेकिन किसी भी पक्ष ने इस मामले में पुलिस से कोई लिखित शिकायत नहीं की.