मामूली कहासुनी में सिरफिरे युवक ने सरकारी हैंडपंप पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर - अलीगढ़ ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप को ट्रैक्टर से तोड़ते हुये युवक का वीडियो वायरल हो रहा है. अतरौली क्षेत्र के ग्राम पनिहारा अब्दुल्लापुर में एक युवक जिसका नाम राहुल बताया जा रहा है. सरकारी हैंडपंप को ट्रैक्टर द्वारा तोड़ रहा है. बताया जा रहा है कि नल युवक के खुद के प्लाट में लगा हुआ है. किसी बात को लेकर राहुल की गांव के ही किसी युवक से कहा सुनी हो गई थी. इसी बात को लेकर राहुल ने अपने ट्रैक्टर से सरकारी नल को तोड़ डाला. दरअसल यह नल गांव के ही राहुल की जमीन पर लगा था. जहां गांव के लोग पानी भरने आते थे. इसी नल के पानी से लोगों की दिनचर्या चलती थी. ट्रैक्टर चढ़ाने से पहले एक महिला पानी भी भर रही थी. लेकिन महिला को पानी भी नहीं भरने दिया और ट्रैक्टर को सरकारी नल पर चढ़ा कर तोड़ दिया. जिससे महिला पानी भी नहीं भर सकी. सरकारी मल तोड़ने के बाद सिरफिरा युवक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. वहीं अब गांव के लोग इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की कवायद भी कर रहे हैं.