कोविड की जंग में जीते..सुनिए पांडेय दंपति की जुबानी - corona update in Lucknow
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11857968-792-11857968-1621683144869.jpg)
लखनऊ : वरिष्ठ पत्रकार गिरीश पांडेय और उनकी पत्नी नीता गत मार्च माह में कोविड पॉजिटिव हो गए. घर में इलाज शुरू हुआ. पति गिरीश की हालत बिगड़ने लगी. ऑक्सीजन का लेवल तेजी से घटने लगा. खतरा बढ़ता देख गिरीश पांडेय को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें आईसीयू पर रखा गया. घर में पत्नी नीता बेटे अभ्युदय के साथ अकेले रह गयीं. उसमें भी नीता कोविड पॉजिटिव. ऐसे में सारा दारोमदार नीता पांडेय पर ही आ गया. लेकिन उन्होंने हिम्मत के साथ बच्चे की मदद से घर को संभाला. पति का हालचाल लेती रहीं. पूरी सावधानी बरती. दो अप्रैल को पति के घर आने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.