टूंडला विधानसभा से इस महिला प्रत्याशी को मिला कांग्रेस का टिकट, कहा ऐसे होगा इलाके का विकास
🎬 Watch Now: Feature Video
फिरोजाबाद: कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में फिरोजाबाद जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. खास बात यह है कि चार प्रत्याशियों में से तीन सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है. जबकि जसराना विधानसभा इलाके से एक युवा पुरूष प्रत्याशी को टिकट दिया है. तीन महिला उम्मीदवारों में एक नाम योगेश दिवाकर का है, जिन्हें टूंडला सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. ईटीवी भारत ने महिला प्रत्याशी योगेश दिवाकर से बातचीत की. उनका कहना है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के मुताबिक वह काम करेंगी. उनका पहला कदम इलाके का विकास होगा, क्योंकि जर्जर सड़कों में किसानों के ट्रैक्टर फंस जाते है. बड़े नेता तो गाड़ियों से हाइवे से होकर निकल जाते है. इसलिए उन्हें किसानों की पीड़ा पता नहीं होती. इलाके में बिजली और पानी का भी संकट है, जिसे दूर कराने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है. जीत के बाद कांग्रेस की प्रतिज्ञा के मुताबिक काम किया जाएगा. कांग्रेस हाई कमान ने महिलाओं को 40 फीसदी भागीदारी देकर अपना वादा पूरा किया है.