कुएं में गिरा हिरण, ग्रामीणों ने बचाई बेजुबान की जान - villagers save deer
🎬 Watch Now: Feature Video
ललितपुर में मंगलवार की देर रात एक हिरण एक बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया. इसकी जानकारी होने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर रस्सियों ले सहारे कड़ी मशक्कत के बाद हिरण को सकुशल कुएं से बाहर निकाला. मामला महरौनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धवारी गांव का है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर रात को अंधेरे में हिरण जंगल से भटककर आया और कुएं में गिर गया. हिरण को देखने ग्रामीणों की काफी भीड़ भी जुट गई. इस दौरान ग्रामीणों ने हिरण के रेस्क्यू का वीडियो भी बनाया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे एक बेजुबान जानवर को बचाने के लिये कुएं में उतरे और कड़ी मशक्कत करके हिरण को पहले रस्सी में बांधा और उसके बाद सकुशल उसे कुएं से बाहर निकाल लिया गया.