वाराणसी में निकली तिरंगा यात्रा...रानी लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई की झांकी ने मोहा मन - tiranga yatra in varanasi
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी में आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें रानी लक्ष्मीबाई और अहिल्याबाई होलकर आदि की झांकी ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान वंदे मातरम...भारत माता की जय के उद्घोष गूंजते रहे. यह यात्रा आर्य महिला नागरमल मुरारका माडल स्कूल से शुरू होकर हुराबीर क्वींस कालेज, संस्कृत विश्वविद्यालय होते हुए वापस चेतगंज विद्यालय प्रांगण में खत्म हुई.
Last Updated : Nov 26, 2021, 9:08 PM IST