यूपी विधानसभा चुनाव 2022: युवा बोले- विकास के मुद्दे पर करेंगे वोट, शिक्षा से हटे आरक्षण
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज ईटीवी भारत की टीम ने फर्स्ट वोटर्स की राय जानी. लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी निशातगंज के फर्स्ट वोटर्स से बातचीत की गई. विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट करने जा रहीं बालिकाओं ने कहा कि काम के मुद्दे को देखते हुए वोट करेंगे. बालिकाओं ने कहा कि अब हम समझदार और पढ़े-लिखे हैं. अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करेंगे. परिवार में कोई दबाव नहीं है. अपनी स्वेच्छा से पार्टी को वोट करेंगे. वहीं, बालिकाओं ने पढ़ाई के मामले पर बात करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से आरक्षण हटना चाहिए. शिक्षा में भेदभाव कैसा. हम अधिक नंबर लाकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला नहीं पाते हैं, बल्कि हमसे कम अंक पाकर आरक्षण के कारण जो स्टूडेंट्स डिजर्व नहीं करते हैं उसका दाखिला हो जाता है. मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ा और काम होना चाहिए, ताकि जो स्टूडेंट्स डिजर्व करते हैं उनका दाखिला हो सकें.