UP Assembly Election 2022: खास मुलाकात में बोले बीजेपी विधायक, हमारे क्षेत्र में बही विकास की गंगा - शाहजहांपुर ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने क्षेत्र में निकल कर अपने चुनावी गणित बिठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में ETV BHARAT के खास कार्यक्रम 'नेताजी के बोल वचन' में शाहजहांपुर की 136 ददरौल विधानसभा के मौजूदा बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह ने खास बातचीत की. इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि हमारे कार्यकाल में विकास की गंगा बही है. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सीएम योगी की कृपा से उनके क्षेत्र में 60 सड़कों का निर्माण हुआ है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत 8 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, दो सड़कों का निर्माण अभी बाकी है और सभी सड़कों को गांव से जोड़ दिया गया है. इस तरीके से डेढ़ सौ किलोमीटर के आसपास सड़कों का निर्माण हमारे क्षेत्र में हो चुका है. पांच पुलों का निर्माण किया गया है, जिसमें ग्राम चांदा पुर में गर्रा नदी के ऊपर पुल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन अभी नहीं हो पाया है. हमारे क्षेत्र में भावल खेड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है, उसका 90 परसेंट काम पूरा हो चुका है, कुछ कार्य शेष बचा है. जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू हो जाएगा और हमारे क्षेत्र में जहां जहां भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. वहां जनरेटर और दवाइयों की कमी की शिकायत आ रही थी उसको दूर कर दिया गया है और वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के जिगनेरा गांव में मेडिकल कॉलेज स्थापित है, जिसमें मेडिकल के छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन हो रहा है. इस तरीके से कहा जा सकता है कि हमारे क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है. इसके साथ-साथ सरकार की योजनाएं जैसे उज्जवला कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, बिजली के निशुल्क कनेक्शन और राशन वितरण आदि सुचारू रूप से किया जा रहा है.