सपा प्रत्याशी बोलीं- जनता उन्हें चुनेगी तो बदल दूंगी चंदौसी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर - विमलेश कुमारी इंटरव्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
संभल चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विमलेश कुमारी 2017 के इलेक्शन में सपा-कांग्रेस गठबंधन से चंदौसी विधानसभा से प्रत्याशी थीं. एक बार फिर उन्हें चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 2017 में विमलेश कुमारी भारतीय जनता पार्टी की गुलाब देवी से हार गईं थीं. विमलेश कुमारी का कहना है कि इस बार अगर जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा तो वह चंदौसी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बहुत सारे विकास कार्य कराएंगे. उनकी प्राथमिकता में चंदौसी विधानसभा की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर कराना है. विमलेश कुमारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अगर वह जीत कर आती हैं तो चंदौसी में जो मंडी फाटक है उसके ऊपर फ्लाईओवर बनवाने का कार्य कराएगी. खिलाड़ी भाइयों के लिए चंदौसी में स्टेडियम का निमार्ण कराएंगी.