पर्चा खारिज होने पर फर्श पर लेटकर कांग्रेस प्रत्याशी ने किया प्रदर्शन, सत्ता पक्ष पर लगाया आरोप - कांग्रेस महिला प्रत्याशी
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: फार्म 26 में कमी होने की वजह से तिर्वा से कांग्रेस की महिला प्रत्याशी नीलम शाक्य का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया. पर्चा निरस्त होने की जानकारी होने पर वह फूट-फूटकर रोने लगीं. बुधवार देर शाम नीलम शाक्य दोबारा कलेक्ट्रेट पहुंचीं. वह अधिकारियों से पर्चा वैद्य करने की गुहार लगाने लगी. सुनवाई होती न देख उन्होंने फर्श पर लेटकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सत्ता पक्ष के इशारे पर नामांकन निरस्त करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद शाक्य की पत्नी नीलम शाक्य को कांग्रेस ने तिर्वा विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था. उन्होंने नामाकंन के अंतिम दिन यानी एक फरवरी को अपना पर्चा भरा था. बताया जा रहा है कि प्रपत्रों की जांच के दौरान फार्म 26 में कमी होने की वजह से उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया. तिर्वा विधानसभा में एक दो नहीं, बल्कि 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं.