मिर्जापुर: बोली मतवार गांव की जनता, इस बार जो बनवाएगा सड़क उसी को करेंगे वोट
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: कुछ ही दिन बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में छानबे विधानसभा के किसानों के मन में क्या है और 5 सालों में उनके लिए सरकार ने और इलाके के विधायक ने क्या काम किया है. इसे जानने के लिए ईटीवी भारत ने चुनावी चौपाल का आयोजन किया. जिले की पांच विधानसभाओं में छनाबे विधानसभा सबसे पिछड़ा विधानसभा कहा जाता है. इस विधानसभा का हलिया विकासखंड पूरे जिले का पिछड़ा ब्लॉक है. हलिया विकासखंड के मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बसे गांव मतवार नंदना जैसे कई और गांव में जाने के लिए 21 किलोमीटर कच्ची सड़क होने की वजह से ग्रामीण आजादी से लेकर आज तक मांग कर रहे हैं. कहा जाता है कि वन विभाग की जमीन है, इसकी वजह से सड़क नहीं बन पा रहा है. लगभग 20 गांव और 50000 के आसपास की आबादी इन गांवों में रहती है. बारिश के मौसम में पूरी तरह से आवागमन बाधित हो जाता है. बीमार होने पर अस्पताल मरीज नहीं पहुंच पाते हैं और ना तो कोई गांव में एंबुलेंस जाता है. इस बार इस इलाके के गांव वालों मुद्दा सड़क रहेगा. गांव वालों का कहना है कि सड़क कच्ची होने की वजह से हम लोग आजादी से लेकर आज तक मांग कर रहे हैं. नेता वादा करते हैं और चले जाते हैं और फिर इस इलाके में नहीं दिखाई देते हैं. लोगों कहना है कि हम लोग इस बार जो सड़क बनवाएगा उसी को वोट करेंगे.