विकास की बाट जोह रहा है मतवार गांव का आदिवासी समाज, सुनिए चुनावी चौपाल - यूपी विधानसभा चुुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर की पांच विधानसभा सीटों में छानबे विधानसभा सीट सुरक्षित सीट है. यह आदिवासी बहुल विधानसभा सीट है. जिले का सबसे पिछड़ा ब्लॉक हलिया के अंतर्गत आने वाले, जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बसे मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास मतवार गांव के आदिवासियों के मन में क्या है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्दनेजर चुनावी चौपाल की. ग्रामीणों के कहना है कि गांव में न तो कोई अधिकारी आता है न ही जनप्रतिनिधि. ग्रामीणों ने कहा कि 21 किलोमीटर तक पक्की सड़क नहीं है. एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पाती. अशिक्षा और पानी की समस्या आज भी बरकरार है. ग्रामीणों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में महंगाई हम लोगों को परेशान कर रही है सपा सरकार इससे अच्छी थी.
Last Updated : Dec 5, 2021, 10:21 AM IST