चुनावी चौपाल में जनता के बोल- महंगाई, रोजगार में सरकार फेल, मुख्तार अंसारी के साथ कर रही खेल ! - यूपी विधानसभा चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर के जनता के बीच क्या चर्चाएं हैं. यही जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची मऊ सदर विधानसभा के रतनपुरा कस्बे में. यहां पर चुनावी चौपाल में जनता के बीच में जब प्रश्न पूछा गया कि योगी सरकार में कितना विकास हुआ. इस पर जनता ने बोला कि महंगाई, किसान, रोजगार सहित तमाम मुद्दों में बीजेपी सरकार फेल है, लेकिन माफियाओं पर जो कार्रवाई सरकार ने की है. उससे जनता खुश है. वहीं कुछ लोगों ने मुख्तार अंसारी को माफिया के बजाय गरीबों का मसीहा कहा. लोगों ने कहा कि कुछ तो बात है कि जनता मुख्तार को 5 बार लगातार चुनी है. वहीं चौपाल में बैठे अधिंकाश लोग किसान थे. ऐसे में सभी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह से फेल है. इसका परिणाम चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा.
Last Updated : Sep 28, 2021, 10:09 PM IST