NSG पर हमें गर्व है: 90 दिन की घातक ट्रेनिंग के बाद बनते हैं 'ब्लैक कैट कमांडो'
🎬 Watch Now: Feature Video
भारत के सबसे खतरनाक ‘ब्लैक कैट कमांडो’ के बारे में सभी ने सुना होगा. प्रधानमंत्री से लेकर अन्य वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो को ही तैनात किया जाता है. इसके अलावा देश की सुरक्षा के लिए आतंकी हमले जैसे मुश्किल परिस्थितियों में भी ब्लैक कैट कमांडो (Black Cat Commando) ही ऑपरेशन को अंजाम देते हैं. यह कमांडो सिर से पांव तक काले रंग के कपड़ों में ढके रहते हैं इसलिए इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) गृह मंत्रालय के तहत आने वाली सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में से एक है. ब्लैक कैट कमांडो (Black Cat Commando) की सीधी भर्ती एनएसजी में नहीं होती है. इसकी ट्रेनिंग के लिए भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के सर्वश्रेष्ठ जवानों को चुना जाता है. इसकी ट्रेनिंग बहुत ही कठिन होती है. बता दें कि एनएसजी में चुने जाने वाले कमांडो में 53% कमांडो भारतीय सेना से आते हैं, शेष 45% कमांडो सीआरपीएफ, आइटीबीपी, आरएएस और बीएसएफ से चुने जाते हैं.