धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, 25 कुंतल धान जलकर खाक - ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9436568-119-9436568-1604552894425.jpg)
सहारनपुर के नौरंगपुर में धान से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण आग लग गई, जिससे ट्रॉली में रखा 25 कुंतल धान जलकर राख हो गया. वहीं आग की चपेट में आने से ट्रॉली के दोनों टायर पूरी तरह जलकर राख हो गए. पूरा मामला थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव नौरंगपुर का है. जहां के निवासी सुरेंद्र पुत्र रमला अपने धान को वेदपाल के ट्रैक्टर से तालहापुर स्थित गन्ना कोल्हू (चरखी) में इकट्ठा कर रहे थे. तभी अचानक किसी कारण से उसमें आग लग गई और धान से भरी ट्रॉली धू-धूकर जलने लगी.