महोबा पहुंचे राजा बुंदेला, कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए लगाई चौपाल - Covid Vaccination Centres in mahoba
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12181525-211-12181525-1624031243787.jpg)
महोबा: बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा बुंदेला बुन्देलखंड दौरे पर है. महोबा पहुंचे राजा बुंदेला ने कोविड टीकाकरण जागरूकता के लिए महोबा जिला अस्पताल, नवीन गल्ला मंडी, सहित कई गांवों में चैपाल लगाई. इस दौरान उन्होंने टीके के बारे में भय और भ्रांतियों को भूल टीकाकरण कराने का आवाहन किया. राजा बुंदेला ने कहा कि प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी ने टीका लगवाया है. घर, परिवार, समाज और खुद की रक्षा के लिए जरूरी है कि टीकाकरण जल्द से जल्द कराया जाए. खतरा अभी भी बरकरार है. कोविड की तीसरी लहर आने के पहले यदि टीकाकरण हो गया तभी जीवन बचेगा, जिसने भी लापरवाही की वह खुद खामियाजा भुगतेगा.