कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह का अन्य दलों पर निशाना, कहा- साइबेरियन पक्षी वाला सिस्टम नहीं चलेगा - कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह का दलों पर निशाना
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी : बुंदेलखंड अलग राज्य निर्माण की मांग कई वर्षों से चली आ रही है. इसके लिए कई आंदोलन बीते वर्षों में किये गए. वहीं, इस लड़ाई में बुंदेलखंड क्रांति दल भी संघर्ष करती दिख रही है. दरअसल, इस पार्टी को कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने 2016 में बनायी थी. बुंदेलखंड क्रांति दल इस बार भी विधानसभा चुनाव में बड़े जोर शोर से मैदान में उतरने जा रही है. वहीं, ईटीवी भारत ने बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह से खास बातचीत की. इस दौरान बुंदेलखंड को अलग राज्य की लड़ाई लड़ने वाले अन्य संघटनों पर आरोप लगाते हुए, कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा- जब चुनाव आता है तब ये लोग बुंदेलखंड की बात करते हैं. उसके बाद फिर वापस अपने दलों में चले जाते हैं. अब साइबेरियन पक्षी वाला सिस्टम नहीं चलेगा. देखिए, ईटीवी भारत पर देखिए ये खास बातचीत...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप