CCTV में कैद हुई सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे और परिवार वालों की दबंगई, देखें वीडियो - बांदा
🎬 Watch Now: Feature Video
बांदा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज इलाके के एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का बेटा महबूब अली अपने कुछ साथियों और परिवार के लोगों के साथ पहुंचा और दुकान संचालक शमीम और उसके छोटे भाई नईम को जमकर मारा पीटा, साथ ही दुकान में तोड़फोड़ की. दुकान का दरवाजा तक तोड़ डाला. वहीं इनको रोकने जब नईम नाम का युवक पहुंचा तो उसे भी जमकर मारा पीटा. यही नहीं दुकान के अंदर बैठे नईम के बड़े भाई शमीम को भी इन लोगों ने मारा पीटा और दुकान के अंदर रखा सारा सामान तोड़ डाला. पीड़ित नईम ने बताया कि हमारी इनवर्टर की दुकान है, जहां पर आधा दर्जन की संख्या में लोग आए और उन लोगों द्वारा मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट की गई है. नईम ने कहा कि घटना उन्होंने पुरानी रंजिश के चलते की है. नईम ने बताया कि इस घटना में रियाज अली, नवाब अली, मोहम्मद अली व सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का बेटा महबूब अली व उनका भाई फारुख अली और अन्य कुछ लोग थे, उन्होंने बताया कि हमने इस घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है, सीओ ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया है. वहीं, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज इलाके में स्थित एक इनवर्टर की दुकान में सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हाजी शकील अली के बेटे और उसके दोस्तों द्वारा एक मारपीट की घटना किए जाने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, और घायलों का मेडिकल परीक्षण करा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.