शिया वक्फ बोर्ड ने शब-ए-बारात पर कब्रिस्तानों को बंद रखने का दिया निर्देश - shab-e-barat
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन के बीच गुरुवार को पड़ने वाले शब-ए-बरात त्योहार को लेकर शिया वक्फ बोर्ड एक बड़ा फैसला लिया है. मंगलवार को शिया वक्फ बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए वक्फ बोर्ड के सभी शिया कब्रिस्तानों को शब-ए-बरात के दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मीडिया में एक बयान जारी किया है, जिसके माध्यम से उन्होंने आगामी 9 अप्रैल को शब-ए-बरात के दिन लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी शिया कब्रिस्तानों को बंद रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी को निर्देशित किया गया है कि, जो कर्मचारी कब्रिस्तान के अंदर रहते हैं. उनके माध्यम से कब्रिस्तान और कब्रों की साफ-सफाई रखें और वहां पर रोशनी का इंतजाम भी वह स्वयं अपने कर्मचारियों के माध्यम से सुनिश्चित करें.