पैसे के लेन-देन को लेकर आपस में भिड़े बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी, वीडियो वायरल - मथुरा ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर आज एक बार फिर अखाड़ा बन गया. जब पैसे लेकर दर्शन कराने को लेकर के मंदिर के दो गोस्वामी आपस में भिड़ गए और फिर एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जहां पूरा मंदिर प्रशासन हरकत में आ गया है, वहीं वीडियो में पिटने वाले गोस्वामी के द्वारा वृंदावन थाना कोतवाली में दूसरे पक्ष के खिलाफ शिकायत की गई है कि मंदिर के सेवायत गोस्वामी द्वारा एक साथ मिलकर श्रद्धालु की भांति दर्शन करने गए मोहित गोस्वामी के ऊपर हमला बोलते हुए उसके साथ मारपीट की है. इस मारपीट में जहां मोहित गोस्वामी के कई चोटें आई हैं, वही उसके दांत टूटने की भी शिकायत की गई है. पुलिस के द्वारा जहां गोस्वामी की शिकायत पर जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं बांके बिहारी में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद फिर विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी द्वारा शर्मसार करने का काम किया गया है.