राष्ट्रीय बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक बचाओ देश बचाओ चलाया कार्यक्रम - भूतनाथ मेट्रो स्टेशन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13756550-thumbnail-3x2-image.jpg)
लखनऊ में आज बैंकों के निजीकरण को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कंफेडरेशन (आयबॉक) ने इंदिरा नगर के भूतनाथ मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक होटल में आम सभा का आयोजन किया. आम सभा का आयोजन 24 नवंबर 2021 को कोलकाता से शुरू होकर 30 नवंबर को नई दिल्ली जंतर-मंतर पर बैंक बचाओ देश बचाओ की रैली के रूप में संपन्न होना है. इसी क्रम में लखनऊ में आयबॉक के कर्मचारियों द्वारा आम सभा का आयोजन कर सरकार की गलत नीतियों को लेकर विरोध दर्ज कराया गया. आयबॉक की राष्ट्रीय महासचिव सौम्या दत्ता ने बताया कि जिस तरह 1947 से 1955 के बीच 361 बैंक बंद हुए, जिसने जमा कर्ताओं की पूजी डूब गई और लोगों का बैंकिंग सिस्टम से भरोसा उठने लगा. फिर वर्ष 1969 में 14,1980 में 6 वाणिज्यिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया. वर्ष 2000 में ग्लोबल ट्रस्ट बैंक तथा 2020 में यस बैंक, लक्ष्मी विलास बैंक एवं पीएमसी बैंक जिस तरह से बर्बादी के कगार पर खड़े हो गए. अगर आने वाले समय में बैंकों का निजीकरण किया गया तो वही हाल अन्य बैंकों का भी होगा.