देखिए ये दुर्लभ जीव, प्रयागराज के अंकित ने कैसे बचाई उसकी जान - प्रयागराज में गोह
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12168290-311-12168290-1623938625319.jpg)
प्रयागराजः मुंडेरा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ ऑफिस के पास एक निर्माणाधीन मकान में विषखोपड़ा निकलने पर देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल शहर के जाने माने सर्प मित्र अंकित टार्जन से मदद मांगी गई. अंकित ने लोगों को भरोसा दिलाया कि पूरी मदद की जाएगी. कुछ देर बाद अंकित टार्जन ने मरगोह को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.