आखिर कौन करता है 'संविधान' की सुरक्षा... - गणतंत्र दिवस परेड
🎬 Watch Now: Feature Video
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. इसकी मूल प्रति को हाथों से लिखा गया है. संविधान की मूल प्रति को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने लिखा है. जबकि इसमें की गई चित्रकारी नंदलाल बोस और अन्य कलाकारों ने की है. इस मूल प्रति को संसद भवह में बनी लाइब्रेरी में हीलियम गैस से भरे कांच के एक विशेष केस में रखा गया है.