विधायक का खो गया है 'विकास', जनता की टूट रही है आस - फूलपुर विधानसभा विधायक
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से प्रवीण पटेल सिंह विधायक हैं. प्रवीण सिंह पटेल फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर सड़क के साथ ही बिजली और पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने का दावा करते हैं, लेकिन इसी विधानसभा क्षेत्र के झुंसी और छतनाग इलाके के रहने वाले लोग बदहाल सड़कों से परेशान हो चुके हैं. खस्ताहाल, पानी से भरी सड़कों पर चलने वाले लोग अब विधायक के विकास पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. इन दोनों इलाकों के स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो विधायक दिखते हैं और न ही उनके द्वारा करवाया गया विकास कार्य नजर आता है. फूलपुर विधानसभा के पुरुष और महिला दोनों ही मतदाता विधायक के कार्यों से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं. इलाके की गड्ढे वाली सड़कों पर जरा सी बारिश होने के बाद कई दिनों तक पानी भरा रहता है.