प्रियंका गांधी ने कर्नाटक हिजाब मामले को जोड़ा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' नारे से, देखें क्या है इस पर महिलाओं की राय - वाराणसी न्यूज टुडे
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक का मामला (karnataka hijab controversy) लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी आंच अब उत्तर प्रदेश में भी आ पहुंची है. प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने 'लड़की हूँ लड़ सकती हूं' (ladki hun lad sakti hun) के नारे के साथ कर्नाटक मामले (karnataka hijab case) को जोड़ा है, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. प्रियंका ने कहा कि महिलाएं बिकनी पहने, स्कर्ट पहने या फिर जीन्स, यह उनका अपना अधिकार है. प्रियंका का यह बयान सियासत को गर्म कर दिया है. इस पर महिलाओं की क्या राय है, उसको लेकर के ईटीवी भारत की टीम ने महिलाओं से खास बातचीत की है...