27 जून को अपने पैतृक गांव आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर देहात: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 जून को अपने पैतृक गांव परौख आएंगे. महामहिम की आने की खबर के बाद परौख गांव और कस्बा पुखरायां में साफ-सफाई शुरू हो गई है. विद्युत विभाग भी इलाके में लगे जर्जर तारों को बदल रहा है. स्वास्थ्य उपकेंद्र को संवारा जा रहा है. जिलाधिकारी जिंतेंद्र प्रताप सिंह भी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. गांव में स्थित सरकारी भवनों को भी चमकाया जा रहा है. राष्ट्रपति की आने की खबर से उनके मित्र और पड़ोसी भी खुश हैं. राष्ट्रपति के बचपन के मित्र और पड़ोसी विजयपाल भदौरिया को उम्मीद है कि रामनाथ कोविंद के आने से जनपद का तेजी से विकास होगा. गांव के नवनिर्वाचित प्रधान संग्राम सिंह भी महामहिम की स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.