बलिया गोलीकांड: कटघरे में सरकार! - बलिया की ताजा खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के बलिया जिले में कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की जान चली गई. दो पक्षों में हुई हिंसक भिड़ंत में लाठी-डंडे पत्थर और गोलियां सब कुछ चला वो भी पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में. घटना ने यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए. कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों पर हुई, लेकिन बस इतने मात्र से विपक्ष सरकार को बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है. कानून-व्यवस्था की आड़ में मामला राजनीतिक हुआ तो सभी विपक्षी पार्टियां सरकार पर तीखे सवालों की झड़ी लगा दी. घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बलिया में सत्ताधारी बीजेपी नेता ने युवक की खुलेआम एसडीएम व सीओ के सामने हत्या की, जिससे कानून व्यवस्था का सच सामने आया है. अब देखेंगे क्या सरकार गाड़ी पलटती है कि नहीं, एनकाउंटर वाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी पलटाएगी.
Last Updated : Oct 17, 2020, 10:50 AM IST