कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, बाजार भीड़ से गुलजार, सुनिए लोगों के मजेदार जवाब - बिना मास्क के घूम रहे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. मेरठ में पिछले 24 घण्टे में 49 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि ओमीक्रॉन पहले ही मेरठ में दस्तक दे चुका है. फिर भी यहां के बाजारों में खुलेआम लोग निडर होकर बेखौफ घूमते फिरते शॉपिंग करते देखे जा सकते हैं. मेरठ जिले में वर्तमान में कोरोना के 172 एक्टिव केस हैं. शहर के कई इलाकों में खूब भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता. मेरठ के बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखा जा सकता है कि सोशल डिस्टेंसिंग तो कही नजर आती ही नहीं है. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर भी खूब लापरवाह बने हुए हैं.