महिला से चेन लूटकर भाग रहे स्नैचरों की लोगों ने की जमकर धुनाई
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ के थाना नौचंदी छेत्र के नेहरू नगर का है. जहां, नेहरूनगर निवासी महिला अपनी मां के साथ बाजार में शॉपिंग कर रही थी. तभी काली रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मौका देख महिला के गले से चेन तोड़ भागने लगे. घटना के बाद महिला और उसकी मां ने भाग रहे बदमाशो को पकड़ने के लिए शोर मचा दिया. मौके पर मौजूद युवकों ने बदमाशों का पीछा किया. मौके पर गश्त कर रही पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करना शुरु कर दिया. पुलिस और पब्लिक को पीछे आता देख बदमाश घबराकर एक बंद गली में घुस गए. जिससे पुलिस और पब्लिक ने बदमाशों की घेराबंदी कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों से बदमाशों को छुड़ाने के प्रयास किया मगर लोगों में बदमाशों के लिए इतना गुस्सा था कि पब्लिक बदमाश को मारती रही. किसी तरह पुलिस ने बदमाशों को लोगों से छुड़ाया और हिरासत में लेकर थाने ले गई. वहीं पकड़े गए बदमाश की पहचान राजू व हरीश निवासी बुलंदशहर के रूप में बताई जा रही है. इन्ही बदमाशों ने कुछ दिन पूर्व फूलबाग कॉलोनी से महिला कॉस्टेबल से भी चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पकड़े गए बदमाशों की और क्राइम हिस्ट्री खघांलने में पुलिस जुट गई है.