Banda Naraini Assembly Seat : 2017 में बीजेपी मारी थी बाजी, इस बार जनता की है ये राय - MLA Rajkaran Kabir
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13978497-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बांदा : Banda Naraini Assembly Seat : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बांदा की नरैनी 234 विधानसभा के लोगों के बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची. यहां के लोगों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया गया कि आखिर यहां की जनता इस चुनाव में किसे अपना नेता चुनेगी. पिछली बार 234 नरैनी विधानसभा से बीजेपी के राजकरन कबीर को जनता ने विधायक बनाया था. अब देखना है कि वे लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरे. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर जनता से बातचीत की गयी. इस दौरान लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ लोगों ने वर्तमान विधायक के कार्यों को सराहा तो कुछ लोग नाखुश दिखे. देखिए ईटीवी भारत का ये चुनावी चौपाल.