मेरठ: बाजार में बढ़ी मोदी के मुखौटों की मांग, लोगों पर चढ़ा होली का खुमार - होली में बढ़ी मोदी के मुखौटों की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार होली न मनाने का निर्णय लिया है, लेकिन इस बार होली खेलने वाले मोदी के मुखौटे के साथ जमकर होली खेलेंगे. इस बार बाजार में मोदी के मुखौटे की डिमांड अधिक बनी हुई है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली के तमाम बड़े आयोजन निरस्त कर दिए गए हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस बार संभल कर होली खेलें.