विनम्र और मानवीय गुणों से भरपूर थे पद्मविभूषण पं. बिरजू महाराज : सरिता श्रीवास्तव - latest news of lucknow
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ कथक डांस के सम्राट पंडित बिरजू महाराज का निधन हार्ट अटैक से हो गया. वे 83 साल के थे. पंडित बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनका जन्म 4 फरवरी, 1938 को लखनऊ में हुआ था. उनके पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी. राष्ट्रीय कथक संस्थान की सचिव सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि महाराज जी सरल स्वभाव, विनम्र और मानवीय गुणों से भरपूर थे. 1983 में पद्म विभूषण से सम्मानित बिरजू महाराज ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी डांस कोरियोग्राफ किया, जिसमें उमराव जान, डेढ़ इश्कियां, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में शामिल हैं. पद्म विभूषण के अलावा उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कालिदास सम्मान भी मिल चुका है. वहीं, 2012 में विश्वरूपम फिल्म में कोरियोग्राफी के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.