इतने कम भाव में धान...किसान परेशान - धान खरीद सेंटर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13371725-thumbnail-3x2-555.jpg)
यूपी में एक अक्टूबर से धान खरीद शुरू हो चुकी है ऐसे में पीलीभीत में 141 सेंटर धान खरीद के लिए स्थापित किए गए हैं. ईटीवी की टीम को किसानों ने बताया कि 'औने-पौने' भाव में उन्हें मजबूरी में धान बेचना पड़ रहा है. सरकार द्वारा तय किया गया समर्थन मूल्य 1940 रुपये प्रति कुंतल कोई नहीं दे रहा. धान में तरह-तरह की कमियां निकाली जा रही हैं. इस सारे खेल के पीछे राइस मिलर्स और आढ़तियों का हाथ है. किसानों का कहना है कि जिम्मेदार अफसर इससे बेखबर है. किसानों की लागत तक नहीं निकल पा रही है.