तीरथ रावत का पुतला दहन, लगे मुर्दाबाद के नारे
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में शुक्रवार के दिन डॉ भीमराव अम्बेडकर खंदारी कैंपस के बाहर NSUI संगठन के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने तीरथ सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि संविधान ने हम सभी को हक दिया है कि कौन क्या पहन सकता है? कौन क्या खाएगा. दरअसल, उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने एक भाषण में महिलाओं की फटी जींस और उनके कपड़ों को लेकर टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके बयान के खिलाफ अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने मुहिम छेड़ी थी. देखते ही देखते अलग-अलग पार्टियों की महिलाओं ने उनका विरोध किया. इसी कड़ी में आज एनएसयूआई संगठन के महिला कार्यकर्ताओं ने भी उनके इस बयान का विरोध किया.