आजम खान जैसा जालिम बनने के लिए 1000 साल भी कम: नवाब काजिम अली खान - आजम खान का बेटा अब्दुल्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14413817-thumbnail-3x2-image.jpg)
रामपुर के कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान (Nawab Kazim Ali Khan) उर्फ नावेद मियां ने आजम खान के बेटे (azam khan son) अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के दिए गए बयान पर पलटवार किया है. अब्दुल्ला आजम खान ने कुछ दिन पहले अपने बयान में कहा था कि आजम खान बनने के लिए 100 साल लगेंगे. इस पर नवाब काजिम अली खान ने कहा कि मैं इसमें और इजाफा करना चाहता हूं कि आजम बनने के लिए 100 साल नहीं, आजम खान बनने के लिए 1000 साल चाहिए. देखिए नवाब काज़िम अली खान उर्फ नावेद मियां का ये बयान...