मुलायम की नातिन की शादी में एक मंच पर साथ दिखे शिवपाल, अखिलेश और तेज प्रताप - इटावा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इटावा: सैफई में मुलायम सिंह नातिन दीपाली यादव की शादी में रविवार को पूरा समाजवादी कुनबा एकसाथ नजर आया. कार्यक्रम में मुलायम सिंह, रामगोपाल, शिवपाल, अखिलेश समेत पूरे परिवार ने इकट्ठा होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया. बता दें कि दीपाली की बारात एटा के जसराना से आई है. जन्मजात से पैरों से दिव्यांग दीपाली पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव की बहन हैं.