बहराइच: श्रमिकों की दुर्दशा सुनकर विधायक ने लगाई अधिकारियों की क्लास, देखें वीडियो - बहराइच ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के बहराइच में सरकार द्वारा जारी किए आदेशों की अवहेलना को लेकर जनपद बहराइच के महसी से विधायक सुरेश्वर सिंह ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल देर रात सैकड़ों श्रमिक बहराइच शहर के रास्ते पैदल अपने घर को जा रहे थे, तभी उन पर विधायक सुरेश्वर सिंह की निगाह पड़ी और उन्होंने सभी श्रमिकों को रोककर पैदल जाने का कारण पूछा. इस पर श्रमिकों ने बताया कि वह मुंबई से आ रहे हैं और श्रावस्ती जाएंगे. इस बीच न तो उनकी स्क्रीनिंग की गई है और न ही भोजन का पैकेट मिला. वाहन नहीं मिलने पर उन्हें मजबूर होकर पैदल ही जाना पड़ रहा है. श्रमिकों की दुर्दशा सुनकर विधायक सुरेश्वर सिंह बिफर पड़े और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा.