'सेल्फ इम्पोज्ड लॉकडाउन से यूपी में रुक सकती तीसरी लहर'
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: केंद्र सरकार के मेडिकल एक्सपर्ट पैनल ने देश में तीसरी लहर आने का दावा किया है. हालांकि अभी अन्य राज्यों के मुकाबले यूपी में दैनिक केसों की संख्या अभी कम है. मगर, यहां कभी भी वायरस भयावह हो सकता है. ऐसे में 'सेल्फ इम्पोजड लॉकडाउन' से राज्य के लोग तीसरी लहर को रोक सकते हैं. यह कहना है केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ शीतल वर्मा का. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. बेवजह यात्रा न करें. जनमानस सरकार की पाबंदियों और कड़े नियमों के लागू होने का इंतजार न करें.