आजमगढ़ महोत्सव: मालिनी अवस्थी के साथ युवतियों ने जमकर लगाए ठुमके - malini awasthi in azamgarh mahotsav
🎬 Watch Now: Feature Video
आजमगढ़ः सोमवार को आजमगढ़ महोत्सव का आगाज हो गया. इस दौरान लोकगायिका मालिनी अवस्थी ने अपने गीत के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया. लोकगायिका ने पंडाल में मस्ती में झूम रही युवतियों को मंच पर बुलाया और अपने मशहूर गीत 'रेलिया बैरंग पिया को लिए जाए रे' पर युवतियों के साथ जमकर नृत्य किया. वहीं मंच पर चढ़ी युवतियों ने भी मालिनी अवस्थी के संगीत पर जमकर ठुमके लगाए.