आगरा में शराब के नशे में टल्ली हुआ सिपाही फूटपाथ पर गया लेट, वीडियो वायरल - आगरा पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12885465-thumbnail-3x2-image.jpg)
आगरा में पुलिस के एक सिपाही ने खाकी की जमकर किरकिरी करा दी. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिपाही नशे में फूटपाथ पर पड़ा नज़र आ रहा है. वायरल वीडियो जिला मुख्यालय की है, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस वीडियो में सिपाही वर्दी पहना दिखाई दे रहा है, जो शराब के नशे में चूर है. सिपाही ने शराब का इतनी अधिक मात्रा में सेवन कर रखा है कि वह ठीक से उठ कर चल भी नही पा रहा. ट्रैफिक पुलिस ने सिपाही की हालत देख थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने बमुश्किल नशे में धुत्त सिपाही को थाने भिजवाया. वहीं एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए है।जांच के बाद सिपाही पर कड़ी कार्रवाआई की जाएगी.