एलडीए के काम-काज में सुधार के लिए उठाए जा रहे हैं कई कदम: अक्षय त्रिपाठी
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कुछ माह पहले पदभार संभाला है. वह 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इस परीक्षा में उन्होंने देशभर में चौथी रैंक हासिल की थी. इससे पहले उन्होंने आईईएस में टॉप किया था. उरई जिले के मूल निवासी अक्षय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. उनकी आरंभिक शिक्षा ग्वालियर और लखनऊ में हुई है. वह कानपुर में नगर आयुक्त, अयोध्या और कानपुर में सीडीओ के पद पर रह चुके हैं. राजधानी लखनऊ में उनके सामने कई चुनौतियां हैं. जैसे नई आवासीय योजनाओं पर काम आरंभ कराना, व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री बढ़ाना, आवासीय भवनों के व्यावसायिक उपयोग के बढ़ते चलन को रोकना और एलडीए की खराब आर्थिक स्थिति में सुधार करना आदि. इन्हीं विषयों पर हमने उनसे विस्तार से बात की. पेश हैं प्रमुख अंश...