घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा, जमीन के कटान से ग्रामीण भयभीत - water level Ghaghra river
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी : जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने से रामनगर विकासखंड के कोरिन पुरवा और सिसोडा गांव की जमीनों में कटान जारी है. कटान से लोगों मे दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है हर साल की तरह इस बार जमीन नदी में समा जाएगी. सरकार इस मसले पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. ग्रामीणों का कहना है जब बाढ़ आती है तब प्रशासन जागता है. उसके पहले कोई व्यवस्था नहीं की जाती है. समय रहते सही उपाय नहीं किए गए तो पूरा का पूरा गांव घाघरा नदी में समा जाएगा. कुछ लोगों का कहना है जमीनें कट गई तो रोजी रोटी के भी लाले पड़ जाएंगे. क्योंकि कमाने का जरिया जमीन थी, जिसमें लोग फसल पैदा करते थे.