बाबा कीनाराम आश्रम में हुआ कन्या पूजन, भैरव के बाल स्वरूप के भी पखारे गए पांव - varanasi news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13354495-thumbnail-3x2-imagelko.jpg)
वाराणसी: धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में नवरात्र की नवमी तिथि के दिन पूरे विधि विधान से मठ मंदिरों में कन्या पूजन किया गया. इस मौके पर बाबा कीनाराम आश्रम, क्रीम कुण्ड शिवाला में भी शारदीय नवरात्र कन्या पूजन के साथ आज सम्पन्न हुआ.शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है, परन्तु इस बार कोविड-19 की संभावित तीसरी वेब से बचने के लिए कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए कन्याओं का पूजन किया गया. इस बार गुरुवार को विश्वविख्यात अघोरपीठ अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर,सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा निर्देशन एवं आशीर्वाद से कीनाराम आश्रम में नौ कुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे उत्साह से आयोजित किया गया.