Purvanchal Expressway : मऊ की उड़ान को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने लगाया पंख, किसान-व्यापारी उत्साहित - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को पीएम मोदी ने 16 नवंबर को जनता को समर्पित कर दिया. वहीं, इसके बनने से मऊ जनपद के बुनकरों और किसानों सहित व्यापारियों को कितना लाभ होगा, इसको लेकर ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यह विशेष बातचीत भोजपुरी में की गई. लोगों ने कई अहम बातों को बताया. लोगों का कहना था मऊ जनपद के 26 किमी की दूरी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने के लिए कोई लिंक नहीं था. जब स्थानीय लोगों ने आवाज उठाई तो अब लिंग का निर्माण होने जा रहा है, इसको लेकर भी स्थानीय लोगों में खुशी है. इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कितना बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा, इसको लेकर भी लोगों ने अपनी बात रखी.