हेमा मालिनी का भक्ति गीत रिलीज, सुनें - हेमा मालिनी गीत
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12898543-thumbnail-3x2-mathura.jpg)
मथुरा सांसद हेमा मालिनी आजकल अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा में प्रवास कर रही हैं. शुक्रवार की देर शाम हेमा मालिनी का भक्ति गीत मुंबई से रिलीज (hema malini devotional song release) किया गया, जिसमें हेमा मालिनी ने कृष्ण की भक्ति में अपना एक गीत गाया है. हेमा मालिनी ने कहा कि बृजवासी मुझे राधा के रूप में देखना पसंद करते हैं. कृष्ण की भक्ति में गीत गाती हूं. चैतन्य महाप्रभु शिक्षाष्टक के बैनर तले हेमा मालिनी ने भक्ति गीत गाया है.