जनता बोली- विधायक ने सिर्फ एक पुलिया बनवाई है, इसके अलावा और कुछ नहीं ! - development report of meja assembly area
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज जिले की मेजा विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट से मौजूदा विधायक नीलम करवरिया हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता ने मौजूदा विधायक पर भरोसा जताया था, लेकिन बीजेपी की नेतृत्व वाली यूपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने के बाद जनता का भरोसा धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. मेजा विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में आवारा पशुओं के आतंक और टूटी सड़कों के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मेजा विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड पर जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं जानने का प्रयास किया. इसके अलावा लोगों से मौजूदा विधायक के काम-काज पर चर्चा की. बातचीत के दौरान कुछ लोग मौजूदा विधायक नीलम करवरिया से संतुष्ट लेकिन सरकार से नाराज दिखे. वहीं कुछ लोगों ने स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ महंगाई का मुद्दा उठाया.