बाढ़ ने मचाई तबाही, नाव का ले रहे सहारा - लखीमपुर खीरी घरों में घुसा बाढ़ का पानी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12247355-thumbnail-3x2-img.bmp)
लखीमपुर खीरी में बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घरों से निकलने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं बच्चे ट्यूब पर बैठकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. पहाड़ों पर बारिश होने के बाद बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से शारदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. इसके कारण निचले इलाके के दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. प्रतिवर्ष बाढ़ से पांच तहसील प्रभावित होती हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि बाढ़ से निपटने के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.