अमरोहा में वैक्सीन लगवाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल - अमरोहा ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13011724-thumbnail-3x2-imagfe.jpg)
अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के गांव लालू नंगला में प्राथमिक स्कूल में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा था. टीकाकरण केंद्र पर लगी लंबी कतारों के बीच पहले टीका लगवाने को लेकर गांव के ही दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर नौबत मारपीट तक आ गई. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. स्कूल में भगदड़ मच गई. टीकाकरण केंद्र के बाहर भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, कई लोग घायल हुए. गांव में पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई मारपीट की घटना का वीडियो कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जानकारी पर आला पुलिस अफसर हरकत में आए. एसपी पूनम ने सीओ सिटी को जांच सौंपते हुए रिपोर्ट तलब की. बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी.